¡Sorpréndeme!

वैलेंटाइन डे पर मनचले की पिटाई समेत 10 बड़ी खबरें | Top 10 News | Viral Videos

2023-02-14 7 Dailymotion




#viralvideos #top10news #valentineday
महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक मनचले युवक ने 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर एक युवती से अपने प्यार का इजहार कर दिया. लेकिन ये इजहार उसके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ. दरअसल युवती ने अपनी मां के साथ मनचले की जमकर पिटाई कर दी. ये मामला नालासोपारा ईस्ट के अचोले रोड डॉन लेन इलाके का है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम सवा चार बजे लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में युवक की सरेआम बीच सड़क पर जमकर पिटाई की गई. आरोपी युवक 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर लड़की से प्यार का इजहार कर रहा था. ये हरकत लड़की को पसंद नहीं आई और उसने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी.इस पूरी घटना को सड़क पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगी.